चिरहकलां के माध्यमिक विद्यालय में साईकिल वितरण से विद्यार्थियों में खुशी
गाडरवारा। बीते मंगलवार को भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक भार्गव एवं सरपंच जीवनलाल मलैया के करकमलों द्वारा शासकीय नवीन माध्यमिक शाला चिरहकलां में साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर गूजरझिरिया निवासी कक्षा छठवीं के 09 छात्रों को शासन की निःशुल्क साईकिल वितरण योजना के अंतर्गत निःशुल्क साईकिल वितरण की गई। इस मौके पर कार्यक्रम में श्री भार्गव ने कहा कि छात्रों को साइकिल मिलने से उन्हें स्कूल आने जाने में आसानी होगी। कार्यक्रम में शाला के प्रधान पाठक धनराज सिंह धानक , सचिन लहरिया, राहुल कोरी, दीप्ति जाटव, ममता चौहान, आरती मेहरा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।