गाडरवारामध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
Gadarwara-ब्रम्हकुमारी विश्वविद्यालय में मनाया बेटी दिवस
ब्रम्हकुमारी विश्वविद्यालय में मनाया बेटी दिवस

रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
ब्रम्हकुमारी विश्वविद्यालय में मनाया बेटी दिवस
सालीचौका गाडरवारा। गत दिवस प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में कमलेश विश्वकर्मा सालीचौका के निवस स्थान पर अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत परमात्मा की मधुर स्मृति के साथ की गई इसके उपरांत दीप प्रज्वलित ब्रह्माकुमारी रश्मि दीदीजी अंजलि बहन तथा अन्य बेटियों के साथ किया।इस दौरान कुमारी नमामि ने बेटियों के सम्मान में नृत्य प्रस्तुत किया, वहीं रश्मि दीदी ने बेटियों के सम्मान हेतु संस्कारों की धरोहर बेटियाँ विषय को लेकर विस्तार से बताया कि संस्कार परिवर्तन से संसार परिवर्तन होगा सभी बेटियों को आत्मनिर्भर रहना है अपने मन का शुद्धिकरण करके अपने मन को परमात्मा की याद से शक्तिशाली बनाना है हमें अपने संस्कारों को श्रेष्ठ बनाना है अंत में बेटियों ने भी बेटी दिवस की कविताएं प्रस्तुत की परमात्म स्मृति के साथ कार्यक्रम में पधारी सभी बेटियों का तिलक ईश्वरीय वरदान, रुमाल तथा प्रभु प्रसाद वितरित किया।
WhatsApp Group
Join Now