एमपी ट्रांसको में आउट सोर्स वाहन चालकों के लिए नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का सफल आयोजन

जबलपुर। मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा कंपनी के आउटसोर्स वाहन चालकों के लिए एक नि: शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का सफल आयोजन सेंट्रल फार आई केयर भोपाल यूनिट के सहयोग से किया गया। जिसका लाभ कंपनी के कार्मिकों ने भी उठाया।
गोविंद पुरा भोपाल स्थित ट्रांसको परिसर में आयोजित यह शिविर अधीक्षण अभियंता जे.पी. रामपुरिया, कार्यापालन अभियंता श्री रमेश अय्यर तथा सहायक अभियंता प्रियदर्शिनी सोनी के सतत प्रयासों के कारण संभव हो पाया ।श्री रमपुरिया द्वारा इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों की आवश्यकता और महत्ता पर भी प्रकाश डाला गया और सेंटर फॉर साइट भोपाल टीम का आभार व्यक्त किया गया।
86 कर्मियों ने उठाया फायदा
शिविर में कुल 86 लोगों ने अपनी आँखों की जाँच करवाई। इसमें कंपनी के आउटसोर्स वाहन चालकों के साथ अन्य कर्मचारी भी शामिल थे। ट्रांसको स्तर पर इस तरह के आयोजन न केवल कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने बल्कि समय रहते आवश्यक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पूरे मध्यप्रदेश में आयोजित किये जा रहे हैं।