तीसरी आंख से होगी नगर की निगरानीअपराधों पर अंकुश लगाने की मंशा से पुलिस प्रशासन और नगरपरिषद सालीचौका की कवायत शुरू

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर, नगरपरिषद सालीचौका में वार्ड क्र.दो के पार्षद व कार्यकारणी अध्यक्ष जितेन्द्र राय की पहल पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी भवानी प्रसाद शर्मा और पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें सालीचौका नगर और क्षेत्र के आसपास ग्रामों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये सालीचौका नगर के हर चौक चौराहों पर जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया और परिषद में हुई बैठक में सहमति बनी , जिसमें एसडीओपी रत्नेश मिश्रा,गाडरवारा थाना प्रभारी विक्रम रजक सालीचौका उपथाना प्रभारी वर्षा धाकड़ की उपस्थिति में नगर में कैमरे लगाने की रूपरेखा बनाई इस कार्य योजना को तत्काल प्रभाव से अमलीजामा पहनाने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी और उपथाना प्रभारी वर्षा धाकड़ ने ही जहां जहाँ पर सीसीटीवी ंकैमरे लगना है, उन स्थानों को चिन्हित किया गया शीघ्र ही स्टीमेट बनाकर नगर को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगा जिससे क्षेत्र और नगर में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगेगा ।