धूमधाम से शक्तिधाम पहुंची माँ की भव्य प्रतिमा, नगरवासियों ने किया भव्य स्वागत
धूमधाम से शक्तिधाम पहुंची माँ की भव्य प्रतिमा, नगरवासियों ने किया भव्य स्वागत

गाडरवारा। वर्षों की प्रतीक्षा के बाद अंततः जयपुर से मातारानी की भव्य प्रतिमा शक्तिधाम में स्थापित होने के लिए गाडरवारा पहुंच गई। इस पावन अवसर पर शुक्रवार को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
शोभायात्रा शांतिदूत छीपा तिराहा, पुराना बस स्टैंड, पुरानी गल्ला मंडी, झंडा चौक, शिवालय, शक्तिचोक, महावीर भवन, पानी की टंकी होते हुए शक्तिधाम मंदिर के समक्ष सम्पन्न हुई। नगरवासियों ने पूरे उत्साह के साथ जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया और माँ के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना दिया।
यात्रा के दौरान नगर के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा की, वहीं भक्तों के लिए प्रसाद व जल वितरण की व्यवस्था भी की गई। शोभायात्रा में डीजे, बाजे-गाजे के साथ बड़ी संख्या में महिलाएँ, युवक-युवतियाँ, वरिष्ठ नागरिक और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
फिलहाल माँ की प्रतिमा को अन्यत्र रखा गया है और आगामी समय में विधि-विधान से प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। नगर में इस भव्य आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।