भव्य और दिव्यता के साथ मनाया भगवान सहस्त्रबाहु जी का जन्मोत्सव
शहर का एक मात्र चौराहा अब पहचाना जाएगा सहस्त्रबाहु चौक के नाम से
भव्य और दिव्यता के साथ मनाया भगवान सहस्त्रबाहु जी का जन्मोत्सव
सहस्त्रबाहु चौक के नाम से हुआ चौराहा का नामकरण।
स्वश्री सुभाष राय परिवार दिया कलचुरी रत्न सम्मान
नरसिंहपुर/ गाडरवारा। जिला कलचुरी कलार समाज नरसिंहपुर के आयोजन में एवं कलचुरी कलार समाज गाडरवारा के संयोजन में जिला स्तरीय आयोजित भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी के जन्मोत्सव बहुत ही भव्य और दिव्यता के मनाया गया।
भव्य शोभायात्रा का भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी तेलचित्र की पूजना अर्चना प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विंग कमांडर विनोद राय,प्रदेशाध्यक्ष महिला इकाई श्रीमती मनीषा राय,जिलाध्यक्ष पंकज चौकसे,जिला संयोजक किशोर राय, युवा जिलाध्यक्ष आशीष राय,वरिष्ठ संरक्षक रजनीश राय, दयालु राय इत्यादि द्वारा कर शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा में साउंड बैंड के साथ भस्म आरती और महिला अखाड़े की शानदार प्रस्तुत देखने को मिली।
सागर कोरी द्वारा भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी की जीवंत अद्भुत झांकी प्रदर्शित की गई। शोभायात्रा में कलचुरी समाज के राष्ट्रीय संत श्री श्री 108 श्री पगला नंद जी महाराज एवं में श्री श्री 108 श्री पूर्णानंद जी महाराज एवं समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विंग कमांडर विनोद राय की विशेष उपस्थित रही। शोभायात्रा में जिले के हर तहसील,नगर एवं ग्राम से बड़ी संख्या में महिला अपने लाल रंग के ड्रेस कोर्ड साड़ी के साथ सिर पर साफा लगाए नेतृत्व कर आगे चल रही थी। वही पुरुष और युवा वर्ग भी विशेष रूप से सम्मिलित हुए। शोभायात्रा सुखदेव भवन से पलोटन गंज,महावीर भवन,शक्ति चौक,झंडा चौक,जवाहर गंज होते हुए सुखदेव भवन में सम्पन्न हुई। जिसका जगह जगह भव्य स्वागत के साथ ड्रोन से पुष्प वर्षा भी की गई।
पदापश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी। मंचीय कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि विनोद राय विंग कमान्डर भोपाल,अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पंकज चौकसे,मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 श्री पगलानन्द जी महाराज, श्री श्री पूर्णानन्द जी महाराज,सुनील जायसवाल पूर्व विधायक नरसिंहपुर,हरिशंकर जायसवाल पूर्व विधायक,जिला संयोजक किशोर राय,राजेश राय उज्जैन,राजेंद्र वर्मा बरेली,प्रकाश राय भोपाल,मनोहर चौकसे,जिला उपाध्यक्ष प्रखर राय,प्रदेशाध्यक्ष महिला इकाई श्रीमती मनीषा राय,श्रीमति श्रद्वा चौकसे, उपाध्यक्ष,न.पा. गोटेगाँव,जिला संयोजक महिला इकाई श्रीमती स्वाति जायसवाल,जिलाध्यक्ष महिला इकाई श्रीमति माया चौकसे, जिला उपाध्यक्ष प्रखर राय,जिलाध्यक्ष युवा इकाई आशीष राय,नगराध्यक्ष मनीष जायसवाल,महिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता चौकसे की उपस्थिति में भगवान के आरती के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कलचुरी रत्न,कलचुरी गौरव,कलचुरी विशेष प्रतिभा सम्मान से किया सम्मानित।=स्वश्री सुभाष राय को उनके जीवन पर बनी भावपूर्ण डॉक्यूमेंट्री ने सभी को नमन किया तड़पश्चात उनके परिवारजनों को कलचुरी रत्न सम्मान से और कलचुरी गौरव से पूर्व विधायक सुनील जायसवाल,कलचुरी विशेष प्रतिभा से डॉ राजकुमार चौकसे नवागत प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय नर्मदापुरम और नेशनल अवॉर्ड प्राप्त सृष्टि जायसवाल को भी सम्मानित किया गया। जिला युवा कलचुरी कलार समाज जिलाध्यक्ष आशीष राय के नेतृत्व में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान में गौरी जायसवाल,गुंजन चौकसे,अर्णव राय,कुमारी कनक राय,खुशी चौकसे,श्रेया जायसवाल पिता श्री आशीष जायसवाल,ऐश्वर्य जायसवाल,अभिषेक राय,तनिष्का राय,वांशिक राय,संवेदना राय,मुस्कान राय को अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही इस अवसर पर पधारे प्रदेश के अन्य स्थानों से कलचुरी अध्यक्ष और जिले के जनप्रतिनिधि जनों का भी मंच से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन रूपेश राय और आभार व्यक्त सुनीता चौकसे ने किया।
शहर का एक मात्र चौराहा अब पहचाना जाएगा सहस्त्रबाहु चौक के नाम से
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनीता रविशेखर जायसवाल के कार्यकाल में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बोदरी चौराहा को भगवान सहस्त्रबाहु के नाम से प्रस्तावित किया गया था। भगवान सहस्त्रबाहु जी के जन्मोत्सव के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा द्वारा शिलान्यास कर इस चौक के नामकरण किया गया। जिसके लिए पूरी समाज द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आभार जताया।