Bhopal Bride Kidnapping Case: दुल्हन ने वीडियो जारी कर किया बड़ा खुलासा, बोली- “मैं अपनी मर्जी से आई हूं”

भोपाल। राजधानी के टीटी नगर इलाके में हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जिसमें शादी के रिसेप्शन से पहले ही दुल्हन को कार में बैठाकर ले जाने का वीडियो वायरल हो गया। पहले इसे किडनैपिंग माना जा रहा था, लेकिन अब दुल्हन रोशनी सोलंकी ने एक वीडियो जारी कर सच्चाई से पर्दा हटा दिया है।
दुल्हन ने वीडियो में क्या कहा?
वीडियो में रोशनी साफ कह रही हैं, “मैं अपनी मर्जी से आई हूं, मुझे कोई परेशान ना करे। मैं जिसके साथ आई हूं, उसे भी परेशान ना किया जाए।” उसने यह भी बताया कि उसके पास कोई जेवरात या नकदी नहीं है, बल्कि सब कुछ वहीं छोड़कर आई है।
क्या है पूरा मामला?
टीटी नगर इलाके में मंगलवार रात को रिसेप्शन से ठीक पहले यह घटना हुई। दूल्हे आशीष रजक (32) ने बताया कि वह पत्नी को पार्लर से तैयार कराकर रिसेप्शन हॉल तक लाया था। जैसे ही दुल्हन कार से उतरी, उसकी बहन साथ में थी। तभी एक कार तेजी से आई, जिसमें से कुछ युवक उतरे, बहन को धक्का दिया और दुल्हन को जबरदस्ती कार में बैठाकर फरार हो गए।
इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन अब दुल्हन के वीडियो के बाद मामला नया मोड़ ले चुका है।
रिश्ते में चाचा लगता है प्रेमी!
पुलिस जांच में सामने आया कि रोशनी का प्रेम संबंध अनिकेत नाम के युवक से था, जो दूर के रिश्ते में उसका चाचा लगता है। परिजनों को जब इस रिश्ते की जानकारी हुई तो उन्होंने शादी से इनकार कर दिया और उसकी शादी आशीष से कर दी।
दूल्हे ने भी किया बड़ा खुलासा
आशीष रजक ने बताया कि शादी से पहले ही रोशनी ने उसे यह कह दिया था कि वह उसके साथ नहीं रहना चाहती। उसने यह भी कहा था कि वह शादी न करे, लेकिन आशीष को उम्मीद थी कि शादी के बाद सब ठीक हो जाएगा।
अब क्या करेगी पुलिस?
पुलिस को अब दुल्हन की सुरक्षा और उसके परिवार की ओर से संभावित किसी शिकायत को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच करनी होगी। वहीं, दूल्हे और उसके परिवार को भी अब इस अप्रत्याशित घटना से उबरना होगा।