बेटी ने रचा इतिहास: ई-रिक्शा चालक की बेटी आयशा अंसारी बनीं डिप्टी कलेक्टर
बेटी ने रचा इतिहास: ई-रिक्शा चालक की बेटी आयशा अंसारी बनीं डिप्टी कलेक्टर
रीवा, मध्य प्रदेश – मेहनत और लगन से अपने सपनों को साकार करने वाली आयशा अंसारी ने मध्य प्रदेश पीएससी परीक्षा 2022 में 12वीं रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल किया है। आयशा ने अपनी इस उपलब्धि से न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे रीवा जिले का नाम रोशन किया है।
आयशा अंसारी एक ई-रिक्शा चालक की बेटी हैं। उनके पिता रोजाना पुलिस लाइन कॉलोनी से गुजरते समय अधिकारियों के नाम और पद देखकर कहते थे, “काश हमारे घर में भी कोई ऐसा हो, जिसका नाम पद के साथ लिखा हो।” यह बात आयशा के दिल को छू गई और उन्होंने ठान लिया कि वे अपने पिता के इस सपने को साकार करेंगी।
आयशा ने बताया कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के खुद से पढ़ाई की और इस मुकाम तक पहुंचीं। पढ़ाई के साथ-साथ वे बच्चों को ट्यूशन भी देती थीं। उन्होंने रीवा के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों से अपनी शिक्षा पूरी की और कॉलेज की पढ़ाई शासकीय आदर्श महाविद्यालय से की।
आयशा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। उन्होंने कहा, “मेरे पिता ने मेरे लिए हर संघर्ष किया और मुझे इस लायक बनाया। मैं उनकी मेहनत को कभी नहीं भूल सकती।”
इस सफलता के बाद आयशा और उनके परिवार में खुशी का माहौल है। लोग उन्हें बधाई देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं। आयशा की यह कहानी उन सभी के लिए प्रेरणा है, जो मुश्किल हालात में भी अपने सपनों को पूरा करने की हिम्मत रखते हैं।