बीईओ एवं संकुल प्राचार्य ने किया छात्राओं को सम्मानित
बीईओ एवं संकुल प्राचार्य ने किया छात्राओं को सम्मानित
रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
गाडरवारा: बीते शुक्रवार को समीपी ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला मे बीईओ प्रतुल इंदुरख्या एवं संकुल प्राचार्य एस के मिश्रा ने जिला स्तरीय विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं पर्यावरण प्रदर्शनी मे सहभागिता कर चुकी 8 वीं कक्षा की छात्राओं साधना केवट एवं रश्मि केवट को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। विदित हो कि साधना केवट ने प्रदर्शनी की सेमिनार विधा मे बाजरा के महत्तव पर अपने विचार प्रस्तुत किये थे एवं रश्मि केवट ने पर्यावरण गीत मे आगड दम बागड़ दम की तर्ज पर पौधे लगाने का संदेश दिया था। इस अवसर पर बीईओ एवं संकुल प्राचार्य ने दोनों छात्राओ से चर्चा कर उनके अनुभव जाने एवं उनसे कहा कि विद्यार्थियों को सदैव प्रतियोगिताओ मे सहभागिता करते रहना चाहिए क्योंकि बाहर जाकर सीखने को मिलता है। उन्होंने सभी बच्चों से वार्षिक परीक्षा की तैयारी मे जुटने की बात भी कही। इस अवसर पर जनशिक्षक बनवारी लाल नागवंशी, अपसार खान,सत्यप्रकाश ढिमोले, लिपिक अमित पटैल,प्रधानपाठक दशरथ प्रसाद जाटव, राजेश सिँह कौरव, मधुसूदन पटैल, सुरेश चौहान, विवेक नाईक, देवेंद्र ठाकुर, किरणलता ठाकुर,रानू यादव, फूलवती केवट एवं छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।