गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
बढ़े पंप भार को लेकर विद्युत विभाग चीचली में दिया ज्ञापन
बढ़े पंप भार को लेकर विद्युत विभाग चीचली में दिया ज्ञापन

बढ़े पंप भार को लेकर विद्युत विभाग चीचली में दिया ज्ञापन
गाडरवारा। विगत दिवस क्षेत्रीय किसानों ने विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता चीचली को ज्ञापन देकर कृषि पंप के बढ़े विद्युत भार का विरोध जताया। ज्ञापन में उल्लेख है कुछ दिवस पहले कृषकों को मोबाइल पर मैसेज विद्युत भार, एचपी बढ़ाने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई जो हम सभी कृषकों को मंजूर नहीं है।इस विषय में सभी कृषक एकत्र होकर विद्युत विभाग से अनुरोध हैं कि सभी कृषकों के पंपों की जांच लैब में या जिस कंपनी से मोटर पंप लिया है, उनकी उपस्थिति में उच्च क्वालिटी के यंत्रों द्वारा की जाए। अगर इस जांच के बाद भी विधुत पंप भार ज्यादा आता है तो कृषकों तीन माह का अतिरिक्त समय दिया जाए जिससे सभी कृषक नवीन पंपों की व्यवस्था या रिपेयरिंग का कार्य कर सकें। ज्ञापन में विभाग को चेतावनी दी गई है यदि मांग की पूर्ति शीघ्र नही की गई तो आने वाले समय में चीचली, गाडरवारा में बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार स्वयं विद्युत विभाग होगा। ज्ञापन देते समय बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
WhatsApp Group
Join Now