
रिपोर्टर सम्राट अंकित कुशवाहा मंडीदीप
मंडीदीप – औद्योगिक नगर में आचार्य 108 विभवसागर महाराज की परम प्रभावक शिष्या 105 सिद्धश्री माता और मंडीदीप नगर गौरव 105 संघश्री माता एवं 105 सभाश्री माता की भव्य आगवानी रविवार को की गई। मुनि व्यवस्था समिति के अध्यक्ष विनोद जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्यिका संघ की भव्य आगवानी चौराहा, ओल्ड पटेरिया होटल से की गई। जहां से मंगलबाजार, पटेल नगर श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर, तारण तरण चैत्यालय, नगर पालिका कार्यालय, मेडिकल स्ट्रीट, पुलिस कालोनी, गांधी चौक, गणेश चौक से श्री 1008 पार्ष्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पहुंची। ज्ञात रहे कि आर्यिका 105 संघ श्री माता एवं 105 सभाश्री माता मण्डीदीप नगर का गौरव है और दीक्षा के उपरान्त प्रथम बार नगर आगवन हुआ है अगवानी के दौरान बड़ी संख्या में समाज मौजूद रहे।
WhatsApp Group
Join Now