गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
Gadarwara News-नवरात्र पर्व के अवसर पर गाडरवारा नगर में दर्शनार्थियों के आवागमन हेतु शाम 8 बजे से नगर होगा ! नो-व्हीकल जोन ! सी.सी.टी.व्ही. कैमरों की निगरानी में होंगे त्यौहार
पुलिस करेगी सख्त करवाई नियमों का उल्लंघन करने पर

नवरात्र पर्व के अवसर पर गाडरवारा नगर में दर्शनार्थियों के आवागमन हेतु शाम 8 बजे से नगर होगा ! नो-व्हीकल जोन ! सी.सी.टी.व्ही. कैमरों की निगरानी में होंगे त्यौहार
Gadarwara News-नवरात्रि पर्व के अवसर पर गाडरवारा नगर में आस-पास के कस्बों एवं गाँव से दर्शनार्थियों का आवागमन होने से दिनांक 07/10/2024 से 13/10/2024 तक शाम 8 बजे से रात्रि 2 बजे तक गाडरवारा नगर के मुख्य मार्ग पलोटनगंज-पानी की टंकी-पाठक तिराहा-चावड़ी-पुरानी चौकी-झंडा चौक-नया बस स्टैंड-पुरानी गल्ला मंडी-पुराना बस स्टैंड तक दो-पहिया एवं चार-पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा । साथ ही आगामी दशहरा त्यौहार तक नगर में भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे । नो-व्हीकल जोन में प्रवेश करने वाले वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जायेगी ।
गाडरवारा सिटी सर्विलेंस प्लान के तहत जनसहयोग के माध्यम से नगर के मुख्य मार्गों एवं चौराहों पर अब तक कुल 53सी.सी.टी.व्ही. कैमरे लगाए जा चुके है । नवरात्रि पर्व पर मनचलों एवं असामाजिक तत्वों पर सी.सी.टी.व्ही. सतत निगरानी रहेगी । नगर में अभद्रता,उपद्रव करने वालों के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।
गाडरवारा पुलिस की सभी आमजन से सलाह है कि माता जी के दर्शन के लिए निकलते समय घर में अपना एक सदस्य आवश्यक रूप कर छोड़कर आए घर सूना ना छोड़े । *छोटे बच्चों को यदि साथ में लेकर आ रहे हैं तो उनकी जेब में अपने घर का पता एवं घर के सदस्यों के मोबाइल नंबर आवश्यक रूप से पर्ची* में लिखकर रखे,जिससे हर यदि बच्चा गुमता है तो परिजनों को ढूंढने में आसानी हो ।
WhatsApp Group
Join Now