विवेकानंद वार्ड आंगनवाड़ी-2 में पोषण माह का सेक्टर स्तरीय कार्यक्रम हुआ लगी पोषण प्रदर्शनी, हुई स्वास्थ्य जांच
गाडरवारा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र, एवं मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर वर्ग के हित में योजनाएं चला रही हैं। इसी के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ली बहना, लाडली लक्ष्मी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना आदि योजना चलाई जा रही है। सरकार देश प्रदेश से कुपोषण को पूरी तरह मिटाना चाहती है, इसीलिए पूरे एक महीने पोषण माह चलाया जाता है। उक्ताशय के उदगार विवेकानंद वार्ड-2 की आंगनवाड़ी में वरिष्ठ भाजपा नेत्री बसंती पालीवाल ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। उन्होंने स्वयं अपने नाती पोते के जन्म के समय आंगनवाड़ी सेवाओं का लाभ लिया है। सबसे निवेदन है अपने बच्चों को आंगनवाड़ी भेजें, गर्भवती पंजीयन, टीकाकरण अवश्य कराएं। शनिवार को विवेकानंद वार्ड 2 आंगनवाड़ी में जिला कार्यक्रम अधिकारी मोहिनी जाधव एवं परियोजना अधिकारी उमा बर्मन के मार्गदर्शन में पोषण माह का सेक्टर स्तरीय कार्यक्रम किया गया था। इसमें शहरी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विजय ठगेले ने कहा कुपोषण खानपान में ध्यान न देने से होता है। आंगनवाड़ियों में पोषण माह के माध्यम से अनेक सेवाएं दी जा रही है। संतुलित आहार लेने से कुपोषण के साथ कई बीमारियों से बचे रह सकते है। पर्यवेक्षक पूनम ठाकुर ने कहा माँ का दूध बच्चे का पहला टीका होता है। इसके बाद छ: माह का होने पर ऊपरी आहार देते हैं। जन्म के पूर्व पंजीयन से लेकर छ: साल तक के बच्चों, गर्भवती, धात्री, किशोरी को आंगनवाड़ी सेवाओं का लाभ दिया जाता है। सुभाष वार्ड कार्यकर्ता वंदना वर्मा ने पोषण माह के उद्देश्य पौष्टिक आहार का महत्व बताया। इसके बाद सभी अतिथियों ने व्यंजन, फल, सब्ज़ी, आहार की पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन किया। वहीं वार्ड के हितग्राहियों के स्वास्थ्य की जांच हेतु पोषण माह के अंतर्गत डॉ. विजय ठगेले द्वारा वार्ड के सभी बच्चों, महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य शिविर आयोजन कर जरूरतमंद हितग्राहियों को दवाएं वितरित की एवं कुपोषण से बचाव हेतु उचित सलाह दी। कार्यक्रम में सेक्टर गाडरवारा की सभी कार्यकर्ता, सहायिकाएं वार्डवासी मौजूद रहे। अंत में वार्ड की कार्यकर्ता मोहिनी सोनी ने सभी का आभार जताया।