गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

Gadarwara-साइकिल वितरण समारोह संपन्न

साइकिल वितरण समारोह संपन्न

साइकिल वितरण समारोह संपन्न

गाडरवारा । विगत दिवस शासकीय नवीन माध्यमिक शाला बिछुआ में साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथियों के रूप में जिला पंचायत सदस्य अंजू शुक्ला, पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक भार्गव, गौ सेवक एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमाकांत शुक्ला, भाजपा नेता रामकुमार पाराशर, कमलेश पटेल, नवल किशोर दुबे, मंडल उपाध्यक्ष केहर कीर, रामकुमार पटेल, घनश्याम कीर, नर्मदा प्रसाद, सरपंच वंदना धानक, उप सरपंच तुलसा दुबे, सचिव कमलेश पटेल, प्राचार्य सतीश नाईक उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरुआत में सरस्वती पूजन किया गया तत्पश्चात शाला की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया । स्वागत समारोह की बेला में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प मालाओं से किया गया ।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उद्बोधन की श्रृंखला में सर्वप्रथम प्राचार्य सतीश नाईक ने अतिथियों के समक्ष शाला की विभिन्न समस्याओं को रखते हुये उनके निराकरण की बात कही । वरिष्ठ भाजपा नेता रामकुमार पाराशर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की सभी शिक्षक साथी अपना नैतिक दायित्व भली भांति निभाएं तथा जो बच्चे शाला नहीं आ रहे हैं उनकी सूची बना ले मैं आपके साथ उनके घर चलने के लिए तैयार हूं । गौ सेवक रमाकांत शुक्ला ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि जो बच्चा शाला में नियमित रूप से सबसे ज्यादा उपस्थित रहेगा उसको पुरस्कार प्रदान किया जाएगा । उन्होंने बच्चों से नियमित शाला आने एवं शिक्षकों से पूरा मन लगाकर बच्चों के साथ मेहनत करने की बात कही । पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक भार्गव ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी शिक्षक पूरी ईमानदारी से बच्चों के साथ मेहनत करें । अगर किसी भी प्रकार की समस्याएं सामने आती है तो उनका हम तुरंत निराकरण करने का प्रयास करेंगे । उन्होंने शासकीय माध्यमिक शाला बिछुआ को अपने निजी व्यय से संगीत सामग्री का एक सेट प्रदान करने की घोषणा की । उन्होंने आगे कहा कीआने वाले समय में इस शाला के बच्चे बाहर निकले तथा विभिन्न पदों पर पहुंचकर अपने माता-पिता, गुरु एवं ग्राम का नाम रोशन करें ऐसी मेरी आप लोगों से अपेक्षा है । जिला पंचायत सदस्य अंजू शुक्ला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य को बनाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए आप बच्चों के साथ अच्छी मेहनत करें तथा बच्चों को भी रोज शाला आने की बात कही । कार्यक्रम के दौरान ग्राम वासियों की मांग पर उन्होंने नर्मदा मंदिर बिछुआ के निर्माण हेतु 50000 रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की। साथ ही हाईस्कूल एवं माध्यमिक स्कूल की बाउंड्रीवॉल कराने की बात कही। माध्यमिक शाला को एक वाटर कूलर प्रदान करने की घोषणा भी उन्होंने की । उक्त कार्यक्रम में माध्यमिक शाला बिछुआ के 9 छात्र-छात्राओं को शासन की योजना के अनुरूप साइकिल प्रदान की गई । कार्यक्रम में मंच का संचालन राजेंद्र मेहरा पत्रकार एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य सतीश नाइक द्वारा किया गया । इस दौरान शिक्षक श्रीमती संगीता मेहरा, पुष्पकोरी, बालचंद जाटव, महेश सेन, मालविका राव, अमित रजक, ज्ञानी केवट, गौरव मेहरा, गोविंद ठाकुर के अलावा अन्य ग्रामीणजन एवं शाला परिवार के छात्र छात्राये उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!