Narsinghpur-प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का वर्चुअल शुभारंभ हुआ
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का वर्चुअल शुभारंभ हुआ

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का वर्चुअल शुभारंभ हुआ
नरसिहंपुर। नागरिकों को सस्ती जेनेरिक दवाएं देने के उद्देश्य से जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव द्वारा वर्चुअली रूप से किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अस्पताल परिसर में देख व सुना गया।
जिला चिकित्सालय में स्थापित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले एवं पूर्व मंत्री श्री जालम सिंह पटेल ने किया। साथ ही उन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत ज़िला अस्पताल के सफ़ाईकर्मियों को भी सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि जन औषधि केंद्र से सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां मिलेगी। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लोग सस्ती जेनेरिक दवाओं का लाभ उठा सकेंगे। अब सभी ज़िला चिकित्सालयों में भी प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से मरीजों को ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 50 से 90 प्रतिशत तक कम दाम पर दवाइयां उपलब्ध होंगी।
पूर्व राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि गरीब परिवारों के हितग्राहियों को इलाज के लिए मार्केट से महंगी कीमतों में दवाई खरीदनी पड़ती हैं, उनकी समस्याओं को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र खोले गए हैं। इन केन्द्रों पर विभिन्न प्रकार की जेनेरिक दवाएं अब कम दामों में मिलेंगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से गरीब परिवारों के हितग्राहियों को 5 लाख रूपये तक का ईलाज दिया जा रहा है।
इस दौरान श्री सुनील कोठारी, सीएमएचओ डॉ. एपी सिंह, सिविल सर्जन डॉ. जीसी चौरसिया सहित अस्पताल का स्टाफ और अन्य नागरिक मौजूद थे।