जबलपुरटॉप न्यूज़मध्य प्रदेशराज्य
जिले में टूरिज्म प्रमोशन के लिए अपनायें नवाचार – कलेक्टर श्री सक्सेना
झील महोत्सव और ओशो महोत्सव की तैयारी

जिले में टूरिज्म प्रमोशन के लिए अपनायें नवाचार – कलेक्टर श्री सक्सेना
झील महोत्सव और ओशो महोत्सव की तैयारी
जबलपुर। कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसलिंग की कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिले में टूरिज्म प्रमोशन को लेकर किये गये प्रयास व संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि टूरिज्म प्रमोशन के लिए नर्मदा महोत्सव, झील महोत्सव और ओशो महोत्सव की तैयारी शुरू कर दें। इसके साथ ही दिवंगत फिल्म अभिनेता प्रेमनाथ की स्मृति को सहेजने के लिए एंपायर टॉकीज परिसर में सार्थक पहल की जाये। उन्होंने कहा कि ओशो ऐसा नाम है जो जबलपुर को पहचान दिलाता है। उन्होंने ओशो से जुड़े लोगों की एक समिति के गठन करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान विगत वर्षों में किए गए कार्यों की जानकारी लेकर कहा कि जबलपुर पर्यटन क्षेत्र में एक विशिष्ट स्थान रखता है। यहां कई सांस्कृतिक धरोहरें हैं, जो पर्यटकों को आकर्षित करती है। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय स्तर पर सेल्फ सस्टेनेबल प्रोग्राम बनायें, कलाकारों को आमंत्रित करें और भव्य कार्यक्रम बनायें, ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। इसके साथ ही जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के संबंध में विभिन्न विषयों पर पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया गया। बैठक में अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड, नगर निगम के अपर आयुक्त व्हीएन वाजपेयी, डिप्टी कलेक्टर कुलदीप पाराशर, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत मनोज सिंह, पीडब्लूडी के कार्यपालन यंत्री शिवेन्द्र सिंह, आरटीओ जितेन्द्र सिंह रघुवंशी, डीएसपी, यातायात बैजनाथ प्रजापति, एएसआई के अधीक्षण श्री शिवकांत वाजपेयी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री विनीत कुमार रजक, पर्यटन विभाग के मार्केटिंग एक्सक्यूटिव श्री योगेन्द्र रिछारिया, राज्य पुरातत्व विभाग के प्रमोद राव, एसएल सोनी और जेएटीसीसी के सीईओ श्री हेमन्त कुमार सिंह, श्री तरूण मिश्रा, कार्यक्रम समन्वयक दीप्ति ठाकुर तथा जेटीपीसी के अतिथि सदस्य श्री अनिल तिवारी, श्री कमल ग्रोवर आदि उपस्थित रहे।
WhatsApp Group
Join Now