मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका

विसर्जन के दौरान कान पकड़ उठक बैठक कर मांगी क्षमायाचना मार्मिक वीडियो वायरल को सराहा पैर पखारे

संवाददाता अवधेश चौकसे

सालीचौका नरसिंहपुर गत दिवस नगर के हदय स्थल श्री देव राधकृष्ण मंदिर में स्थित स्थापित 521 कलश जवारें के साथ नगर सेठानी मां दुर्गा के सामने जवारें उत्सव समिति के सदस्यों ने कान पकड़कर नगर सेठानी मां दुर्गा जी सें भूल चूक क्षमा करने याचना की गई । जिसका मार्मिक बिडीयो वायरल हो रहा हैं इसमें समिति सदस्यों ने किसी प्रकार की त्रुटि असावधानी या अनजाने में हुयीं भूल के लिए क्षमा मांगते आशीर्वाद की कामना की है यह भावुक क्षण श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा बना जो कि भक्ति विनम्रता और समर्पण का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत हुआ ।

जगह जगह हुआ भव्य स्वागतःपांव पखारे

वही 521जवारें विसर्जन चल समारोह का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत हुआ, पुलिस प्रशासन और नगर प्रशासन,विधुत विभाग मुस्दैद रहा,
विसर्जन उपरांत लौटते समय घट कलश ले जाने वाली माताओं बहनों के नगर के सनातनी भक्तों ने उनके थाली मे पांव पखार चरणामृत लिया और इस जल से अपने अपने घरों को सिंचित किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!