गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
नगर सेवा को सर्वोपरि मानकर नगर पालिका अध्यक्ष ने सांसद से की मुलाकात, 30 लाख के मांग पत्र को मिली स्वीकृति

गाडरवारा : नगर की सेवा और नागरिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने नर्मदापुरम लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी से भेंट कर आवश्यक संसाधनों के लिए 30 लाख रुपये का मांग पत्र प्रस्तुत किया।
नगर की जरूरतों के लिए पेश किए गए प्रस्ताव:
- पानी की आपूर्ति हेतु – 10 लाख रुपये की लागत से 5 पानी के टैंकर।
- नगर की सफाई और उपयोगी सेवाओं के लिए – 15 लाख रुपये की लागत से 2 यूटिलिटी वाहन।
- आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए – 5 लाख रुपये की लागत से 1 काऊ-कैचर वाहन।
नगर के नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने इस मांग पत्र को सहर्ष स्वीकार किया और जल्द ही राशि आवंटित करने का आश्वासन दिया।
नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने सांसद महोदय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम नगर को और अधिक सुव्यवस्थित एवं सुविधाजनक बनाने में मदद करेगा।
WhatsApp Group
Join Now