क्राइमगाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
गाडरवारा: खेत में गए वृद्ध की लाश कुएं से बरामद, हत्या की आशंका, परिजनों में मचा कोहराम
कल रात से लापता वृद्ध की लाश कुएं से बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस... मृतक की पहचान हरिओम राजपूत के नाम पर की गई...

गाडरवारा – 28 जनवरी की शाम अपने खेत की कह कर गए वृद्ध की लाश आज शहर के आचार्य महल के पास उसी के खेत के एक कुएं से बरामद की गयी है. पुलिस ने बताया कि रात में उसके खेत में काम करने वाले मजदूर ने घर आकर बताया कि 2 लोग भैया को बुरी तरह मार रहे हैं …जिसके बाद घर वालो ने पुलिस को सूचना दी ..पुलिस रात में घटना स्थल पर पहुंची ..काफी परिश्रम के बाद लाश कुएं में मिली …लाश मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है.पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है….घटना गाडरवारा थाना क्षेत्र के चिरह रोड की है. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी हरिओम राजपूत विंडा मोहल्ला जगदीश वार्ड के रूप में की गयी है…. फिलहाल उक्त मामले में पुलिस जांच कर रही है.
WhatsApp Group
Join Now