गणतंत्र दिवस समारोह में अधिवक्ता पवन अग्रवाल को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया
गणतंत्र दिवस समारोह में अधिवक्ता पवन अग्रवाल को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया

नरसिंहपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में आयोजित भव्य समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री माननीय गोविंद सिंह राजपूत ने अधिवक्ता श्री पवन अग्रवाल को सम्मानित किया। श्री अग्रवाल को अपर सत्र न्यायालय गाडरवारा में अभियोजन की ओर से उत्कृष्ट पैरवी के लिए पुरस्कृत किया गया।
श्री अग्रवाल ने जिला अभियोजन संचालनालय विभाग के अंतर्गत कार्य करते हुए अनेकों प्रकरणों में अभियुक्तों को दंडित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके द्वारा किए गए समर्पित कार्यों को मान्यता देते हुए यह सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि श्री अग्रवाल जैसे कर्मठ अधिवक्ता न्यायिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उनकी इस उपलब्धि से जिले का गौरव बढ़ा है।
श्री पवन अग्रवाल को इस सम्मान के लिए अधिवक्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों ने भी शुभकामनाएं दीं।