गाडरवारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को दी सलामी
गाडरवारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को दी सलामी
गाडरवारा: आज 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर ब्लॉक कांग्रेस गाडरवारा द्वारा विभिन्न स्थानों पर तिरंगा झंडा फहराकर राष्ट्रगान के बाद तिरंगे को सलामी दी गई झंडा चौक पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जिनेश जैन ने ध्वजारोहण कर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संदेश का वाचन किया ध्वजारोहण स्थल बजरिया मैं महिला कांग्रेस से पार्षद श्रीमती सीता चौकसे, श्रीमती शुवि जैन,महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती संगीता जायसवाल,सुश्री वर्षा चौकसे,श्रीमती प्रीति मालवीय,श्रीमती मधु साहू,सुश्री सत्यवती चौधरी ने मस्जिद के पास सुरेंद्र साहू,मुकेश गुप्ता बंटू,रूपेश राय,अवधेश रूसिया,अभिषेक कौरव,महमूद भाईजान पहलवान ने पुरानी गल्ला मंडी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता बसंत डागा,एचवी रफीक साहब,डॉ उमाशंकर दुबे,सुनील सोनी,केजी आजाद,उमा गुप्ता,शरद ठाकुर,विनोद ठाकुर,रमेश अग्रवाल,राव सुरेंद्र सिंह अतुल जैन,राजेंद्र राय,एनएस विश्वकर्मा ने तथा शक्ति चौक पर सतीश सैनी,रतनदीप जायसवाल, प्रभात कुशवाहा,अशोक मंगलानी ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल साहू द्वारा किया गया इस मौके पर अनिल सोनी,जगमोहन पटेल, पिंटू यादव,आयुष जैन,शीतल राय,हंसू राय,धीरेंद्र सोनी,मनीष कौरव,हसन रफीक, कपिल नीखरा,कृष्णा साहू,हामिद खान वफाती भाईजान आदि उपस्थित रहे।