झकनावदा शाखा डाकघर मैं प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ
विद्युत मंडल झकनावदा के जे ई के शुभ हाथों हुआ झंडा वंदन
झाबुआ रिपोर्टर– जनता एक्सप्रेस से रमेश कुमार सोलंकी
झकनावदा–झकनावदा शाखा डाकघर में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर ध्वजारोहण का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विद्युत मंडल के जेई हेमंत कुमार बामणिया के द्वारा झंडा वंदन किया गया। उसके बाद राष्ट्रीय गीत जन, गण, मन, अधिनायक जय है,, का गायन हुआ। आपको बता दे की विद्युत मंडल के स्टाफ के साथ ही गांव के कुछ गणमान्य नागरिक भी इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत झकनावदा पोस्टमास्टर सुनील शिंदे ने पुष्प मालाओं से किया। इस अवसर पर मोहनलाल कटारा,विष्णु कटारा, डॉक्टर नवडीप पडियार, डॉक्टर अंतिम चौधरी,दामोदर पडियार,विकास मारू, दीपक लछेटा,राहुल लछेटा और साथ ही डाक विभाग से बीपीएम बेकल्दा विक्रम सिंह, बीपीएम कालीकराई युवराव सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर डाक विभाग द्वारा दी जा रही योजनाओं एवं कार्यों की जानकारियों को घर-घर तक पहुंचाने की अपील डाक विभाग के सभी कर्मचारियों द्वारा की गई
इस अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत वंदन भारतीय डाक विभाग झकनावदा के पोस्टमास्टर सुनील शिंदे द्वारा की गई। साथ ही कार्यक्रम के पश्चात आभार पोस्ट मास्टर झकनावदा सुनील कुमार शिंदे द्वारा व्यक्त किया गया।