कुंडी टोल प्लाजा पर छूट और सर्विस रोड की मांग तेज, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
कुंडी टोल प्लाजा पर छूट दिए जाने ग्राम वासियों ने की मांग, कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, सर्विस रोड की सुविधा देने किया आग्रह
रिपोर्टर शैलेंद्र गुप्ता शाहपुर
Kundi Toll Plaza: शाहपुर तहसील के ग्राम कुण्डी परिक्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-47 पर बने टोल प्लाजा से आवागमन में छूट दिए जाने की मांग को लेकर बुधवार को ग्राम पंचायत सरपंच वीरेंद्र सिंह उईके के नेतृत्व में ग्राम वासियों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामवासियों ने बताया कि नवनिर्मित टोल प्लाजा का कार्य ग्राम कुण्डी के परिक्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग में संचालित है, जो आगामी दिनों में प्रारंभ हो जाएगा। शासन की नीति व सरकार की मंशा अनुरूप राष्ट्रीय स्तर पर राजस्व की बढ़ोत्तरी के लिए टोल प्लाजा से आने और जाने वाले वाहनों से निर्धारित राशि का भुगतान लिया जाएगा। बगैर भुगतान के आवागमन की अनुमति नहीं होगी। सरपंच श्री उईक ने बताया कि ग्राम कुंडी के आसपास 5 से 6 गांव है। इन ग्रामों के कृषक, ग्रामीणों को विद्युत कार्यालय, तहसील, एसडीएमआ, जनपद कार्यालय, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि सहित अन्य कार्यों के लिए ग्राम कुंडी से शाहपुर आना-जाना पड़ता है। ऐसे में कुण्डी परिक्षेत्र में बने टोल प्लाजा पर ग्रामीणों को निर्धारित राशि का भुगतान करना होगा। अधिकांश ग्रामीण कृषि तथा मजदूरी कार्य करते हैं। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने कुंडी परिक्षेत्र में बने टोल प्लाजा से आवागमन में राशि में छूट दिए जाने की मांग की है।
सर्विस रोड बनाए जाने की मांग
इस दौरान ग्राम वासियों ने फोरलेन मगरडोह जोड़ से नवरंगढाना कुंडी तक सर्विस रोड बनाए जाने की भी मांग की। ग्राम वासियों ने बताया कि सर्विस रोड नहीं होने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे आए दिन दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है। इस अवसर पर श्रीमती सरस्वती देवराज धुर्वे, सरपंच वीरेन्द्र सिंह उईके, सुधाकर कोसी, शिवकुमार चौरे, नवील वर्मा विधायक मीडिया प्रभारी, बृजेश कवड़े पूर्व जनपद सदस्य, शंकर पंद्राम, अमरलाल धुर्वे दीपक जोशी मंगलेश मर्सकोले, चंदर इवने, श्रीपद वर्मा एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।