पति गया था नौकरी पर, सास गई थी बाजार, नई नवेली दुल्हन ने कर डाला कांड बॉयफ्रेंड संग किया ये काम
Trending News: ये मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है. जहां एक दूल्हे के साथ शादी के 8 दिन बाद ही दुल्हन ने कांड कर दिया.

Viral News: देशभर में शादी का सीजन चल रहा है. इस दौरान लाखों शादियां होनी हैं. इन शादी समारोह से कई बार दूल्हा-दुल्हन के अजब गजब कारनामे सामने आते रहते हैं. कुछ ऐसा ही अजीबोगरीब कारनामा बिहार के मुजफ्फरपुर में देखने को मिला. जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वो दंग रह गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां एक दुल्हन शादी के महज 8 दिनों बाद अपना सारा जेवर, कैश लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई. अब नई नवेली इस दुल्हन के कारनामे की चर्चा चारों तरफ हो रही है. इस हरकत ने एक बार फिर लुटेरी दुल्हन की यादें ताजा कर दी.
25 नवंबर को हुई थी शादी
इस घटना को लेकर पीड़ित पति ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित ने वैशाली जिले के राजापाकड़ गांव सत्यम कुमार को आरोपित करते हुए केस दर्ज करवाया है. शिकायत में बताया गया कि 25 नवंबर को काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के राहुल की शादी वैशाली जिले जठुआ गांव की कल्पना से हिन्दू रीतिरिवाज के साथ हुई.
5 दिसंबर को दुल्हन ने किया कांड
शादी के बाद राहुल अपनी पत्नी को विदा करके घर ले आया. राहुल को अब तक ये भनक नहीं लगी थी कि उसके साथ कुछ दिन में ही क्या होने वाला है. शादी के करीब दस दिन बाद ये घटना घटी. जब 5 दिसंबर को दुल्हन का पति राहुल काम पर निकल गया और उसकी मां मार्केट सब्जी लाने के लिए चली गईं
दुल्हन घर से हो गई गायब
इस बीच दुल्हन घर से गायब हो गई. जब मां घर लौटी तो बहु घर में नहीं थी. उन्होंने उसे आसपास खूब ढूंढा, परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की गई. रिश्तेदारों से भी पता लगाया गया तो माजरा समझ में आने लगा. फिर घर में रखे कैश और जेवरात की खोजबीन शुरू हुई.
सारा कैश और जेवरात लेकर भागी
घर में रखा सारा कैश और जेवर जेवरात गायब थे. ये देख ससुराल वालों के होश ही उड़ गए. इतना कुछ समझने बाद सभी को अहसास हो गया कि उनकी बहु लुटेरी दुल्हन नहीं गई. पुलिस ने मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है. लोग कयास लगा रहे हैं कि दुल्हन अपने ब्वायफ्रेंड के साथ नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई है. फिलहाल फरार दुल्हन की तलाश की जारी है.