संविधान दिवस पर एसडीओपी कार्यालय में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित
संविधान दिवस पर एसडीओपी कार्यालय में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित
गाडरवारा। संविधान दिवस पर एसडीओपी कार्यालय गाडरवारा में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चार दिसंबर को किया गया। संपूर्ण जिले में अनुविभाग स्तर पर छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन हेतु पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका द्वारा मेरा देश मेरा गर्व एवं कर्म ही पूजा, विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों हेतु नगद इनाम एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम में एसडीओपी रत्नेश मिश्रा द्वारा कन्या नवीन उच्चतर माध्यमिक शाला से छात्रा श्री दुबे को प्रथम पुरस्कार 1,500 रुपए, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुरसीपार से पूनम यादव को द्वितीय पुरस्कार 1,000 रुपए एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा से सुहाना मरावी को तृतीय पुरस्कार 500 रुपए प्रदान किया। साथ ही जेंडर आधारित हिंसा उन्मूलन हेतु चलाए जा रहे, हम होंगे कामयाब अभियान एवं नशामुक्ति जनजागरूकता अभियान के तहत एसडीओपी रत्नेश मिश्रा, थाना प्रभारी प्रियंका केवट, उप निरीक्षक वर्षा धाकड़, प्राचार्य सुशील कुमार शर्मा, समाजसेवक मुकेश बसेड़िया, गायत्री परिवार से मूलचंद पटेल ने कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों एवं छात्राओं को जेंडर आधारित हिंसा उन्मूलन एवं मादक पदार्थों, शराब, सिगरेट, बीड़ी एवं तंबाकू से होने वाले नशे के दुष्परिणाम के संबंध में जानकारी दी।