मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
सिद्वी विनायक वेयर हाऊस में धान खरीदी आरंभ
सिद्वी विनायक वेयर हाऊस में धान खरीदी आरंभ
सालीचौका नरसिंहपुरःगत सेवा सहकारी समिति पचामा के अंतर्गत किसानों की समर्थन मूल्य पर समिति और किसान भाइयों की मौजदूगी में तोल कांटे की पूजन अर्चन करने के बाद केंद्र पर धान खरीदी प्रारंभ की गई । शुभारंभ कार्यक्रम में वेयरहाउस संचालक , समिति प्रबंधक मौजूद रहे ,धान की खरीदी सेवा सहकारी समिति पचामा द्वारा खरीदी की जा रही । समिति प्रबंधक ने सभी किसान भाइयों से अपील की है कि वह धान बेचने के लिए खरीदी केंद्र समय पर पहुंचा दें।
WhatsApp Group
Join Now