पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बोहानी नरसिंहपुर में लगाया गया वृहत स्वास्थ्य शिविर
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बोहानी नरसिंहपुर में लगाया गया वृहत स्वास्थ्य शिविर

बोहानी नरसिंहपुर: आज दिनांक 6 जनवरी 2025 में नवोदय विद्यालय में रहने वाले जिले भर के 520 छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए चांवरपाठा ब्लॉक की स्वास्थ्य टीमों ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया l
इस शिविर में लगभग 13 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने लगभग 520 छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की ।
इस शिविर में ब्लड शुगर बीपी थायराइड सीबीसी आदि की जांच के साथ- साथ टीवी की भी जांच की गई और उल्लेखनीय रूप से शासन की नि क्षय योजना के अंतर्गत ट्रू नोट मशीन से टीवी की जांच की गई जिसका शुल्क प्रति व्यक्ति लगभग ₹2000 होता है वह जांच निशुल्क की गई ।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने देश को 2025 में टीवी से मुक्त करने का संकल्प लिया है जिसके तहत टीवी की जांच की जा रही है इस शिविर में स्पेशल x -ray मशीन के द्वारा बच्चों के x -ray भी लिए गए l इसी के साथ-साथ बच्चों को आवश्यक दबाए भी निशुल्क प्रदान की गई l
विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार तिवारी जी के निर्देशन में नवोदय प्रबंधन ने उक्त शिविर के लिए व्यवस्थित योजना बनाई समस्त स्वास्थ्य कर्मियों का भी स्वागत एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था की l