मुस्कान के साथ दौड़े दिव्यांग, विजेताओं को मिला सम्मान
मुस्कान के साथ दौड़े दिव्यांग, विजेताओं को मिला सम्मान
गाडरवारा। विकासखंड चीचली के श्री साईं पब्लिक स्कूल परिसर में दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए विकासखंड स्तरीय खेलकूद, सांस्कृतिक एवं सामर्थ्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राज्य एवं जिला शिक्षा केंद्र नरसिंहपुर के निर्देशानुसार आयोजित इस प्रतियोगिता में चीचली विकासखंड के आठ जन शिक्षा केंद्रों के दिव्यांग बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में 25 मीटर दौड़, नींबू-चम्मच दौड़, मटकी फोड़, बकेटिंग द बॉल, रंगोली ड्राइंग तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया। बाल एवं कनिष्ठ वर्ग में विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए रिहान खान, आशनी राजपूत, दीपिका ठाकुर, अंकित विश्वकर्मा, रक्षा श्रीवास, अनिकेत मेहरा, अमित गौंड, धीरज श्रीवास, सोमनाथ गौंड, मनोज कीर और अनिकेत यादव ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से चयनित स्थान प्राप्त किया। ये विजेता अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी के.एल. साहू और संतोष चौरसिया ने दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। अतिथियों ने विजयी और प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में बीएसी अरुण दुबे, प्रभारी एमआरसी सत्यम ताम्रकार और अजय नामदेव की भूमिका सराहनीय रही। संचालन टीम में बुलंद कुशवाहा, संजय सोनी, सुनील सोनी, श्रवण ठाकुर, दीपक चौरसिया समेत अन्य का सहयोग उल्लेखनीय रहा।
इस आयोजन का समापन सत्यम ताम्रकार द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। जिला परियोजना समन्वयक और विकासखंड स्रोत समन्वयक डी.के. पटेल के मार्गदर्शन में संपन्न इस प्रतियोगिता ने दिव्यांग बच्चों के आत्मविश्वास को नई उड़ान दी।