गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
नगर पालिका परिषद गाडरवारा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
नगर पालिका परिषद गाडरवारा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
नगर पालिका परिषद गाडरवारा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
गाडरवारा। नगर पालिका परिषद में मंगलवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश की उपस्थिति में विधिक जागरूकता पर चर्चा की गई।
WhatsApp Group
Join Now
इस शिविर में नगर के स्व सहायता समूहों की महिलाएं, उषा कार्यकर्ता, नगर पालिका का महिला स्टाफ और एनयूएलएम (राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन) से सीएमएम शुभांशु साहू, राजा करकड़े और सीओ मेघा गुप्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही, घरेलू हिंसा, महिला सशक्तिकरण, और अन्य विधिक मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन किया गया। शिविर के दौरान उपस्थित महिलाओं ने विधिक सवाल भी पूछे और विशेषज्ञों ने उन्हें समाधान प्रदान किया।