गन्ना में अचानक आग लगने से किसान का हुआ काफी नुकसान, कौन करेगा किसान के मेहनत की भरपाई
गन्ना में अचानक आग लगने से किसान का हुआ काफी नुकसान, कौन करेगा किसान के मेहनत की भरपाई
रिपोर्टर विमल श्रीवास सालीचौका
गन्ना में अचानक आग लगने से किसान का हुआ काफी नुकसान, कौन करेगा किसान के मेहनत की भरपाई
सालीचौका= किसान अपनी फसल को बड़ी मेहनत से तैयार करता है कभी कभी किसान के उपर कर्ज भी बहुत हो जाता है।
कब क्या हो जाये यह किसी को नहीं मालूम आज ऐसा ही हुआ किसान की एक एकड़ की फसल पर पानी फिर गया।
आज समीप ग्राम सहावन से केसला रोड स्थित नलकूप चौकी हार एरिया में आज मंगलवार की दोपहर गन्ना के खेत में अचानक आग लगने भारी नुक़सान हुआ है बताया जा रहा की आज मंगलवार को अधिकतर सभी लोग आज देव उठनी एकादशी ग्यारस पर घर के कामो में व्यस्त थे कुछ लोग धान के कामो में ओर कुछ आसपास के ग्रामों में मढ़ ई मेला में पहुंचे हुए थे। अन्य किसी किसान की नजर पड़ी की छोटे लाल लोधी मुरेया के खेत में अचानक से आग कैसे लगी आग देख आसपास के किसानों में हड़कंप मच गया। करीब दस लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
अभी लगभग सभी नलकूप बंद है इसलिए आग पर जल्द काबू न ही पा सके गन्ना फ़सल कटने को तैयार है ओर खेतों में पानी भी बंद है वहीं नजदीकी नर्मदा शुगर मिल अभी तक चालू नहीं हो सकी किसान का कहना था कि यह आग पास मैं रखी डीपी से निकली चिंगारी या झूलते तार गन्ना के खेत के बाजू से निकले हुए हैं इसी विधुत के तारों के कारण मेरे खेत में आग लगीं हैं। बताया जा रहा है ऐसे विद्युत तार कई जगह झूले हुए जिससे आगे और नुकसान हो सकता है यह विद्युत मंडल की घोर लापरवाही है। मेरे खेत में लगे गन्ना की फ़सल में आग लगने से करीब एक लाख रुपए का नुकसान तो हुआ है। वही अभी तक शुगर मिल चालू नहीं हुई फिर इस जलें हुए गन्ने का क्या होगा। अव देखना होगा कौन करेगा इस किसान के गन्ना में लगीं आग से हुए नुकसान की भरपाई।