गाडरवारामध्य प्रदेश
975 वे सप्ताह में कदम संस्था ने किया पोधारोपण
975 वे सप्ताह में कदम संस्था ने किया पोधारोपण

रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
975 वे सप्ताह में कदम संस्था ने किया पोधारोपण
गाडरवारा – जन्मोत्सव पर पौधारोपण करती आ रही कदम संस्था का साप्ताहिक पौधारोपण अभियान का 975 वें सप्ताह* का पौधारोपण शासकीय चिकित्सालय के समक्ष डिवाइडर स्थल पर संपन्न हुआ जिसमें – आशीष साहू, अवधेश पांडे ,श्रीमती वर्षा कौरव, चिरंजीव आराध्य गुप्ता ,चिरंजीव रोहित बाल्मिक,श्रीमती मंजू जैन के जन्म दिवस पर पौधा रोपित हुआ ।
जन्मदिवस पर पौधा रोपित करने वाले सभी को कदम साथियों ने गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं दीं ।
इस अवसर पर कदम संस्था अजय खत्री,जयमोहन शर्मा , स्वाति कुर्बानियां ,मंजु खत्री ,नारायण सोनी ,मनोज वसा ,मनोज द्विवेदी ,राजेन्द्र गुप्ता ,सुरेन्द्र पटैल कंछेदी लाल धानक के अलावा नगर के गणमान्य नागरिकों की अभूतपूर्व उपस्थिति रही ।
WhatsApp Group
Join Now