युवा कांग्रेस एनएसयूआई ने जलाया मंत्री विजय शाह का पुतला,कांग्रेस नेताओं ने विजय शाह के अशोभनीय बयान की निंदा

गाडरवारा l स्थानीय पुरानी गल्ला मंडी में मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान के विरोध में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया ऒर मंत्री शाह का पुतला फूंककर नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन मे मंत्री विजय शाह के बयान की निंदा करते हुये उनके इस्तीफे की मांग की गई । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अभिनव ढिमोले, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जिनेश जैन , कांग्रेस नेता रविशेखर जायसवाल,युवा नेता राजदीप दुबे ने मध्य प्रदेश शासन के मंत्री विजय शाह के अशोभनीय बयान की निंदा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने अपने बयान में कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की जिससे सेना और देश की वीर बेटी का अपमान हुआ है। इस बयान के बाद देश भर में आक्रोश है और कांग्रेस ने मोर्चा खोलकर विरोध प्रदर्शन कर रही है । कांग्रेस ने विजय शाह के इस्तीफे की मांग की ।
कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह इस मामले में कार्रवाई से बच रही है और विजय शाह को बचाने की कोशिश कर रही है । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तत्काल कैबिनेट मंत्री विजय शाह को मंत्री पद से अलग करें । युवा कांग्रेस के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान यह भी कहा है कि जो मंत्री विजय शाह के चेहरे पर कालख पोतेगा उसे इनाम दिया जाएगा । पुतला दहन एवं विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में कांग्रेस नेता सुनील सोनी बसंत तपा , ठाकुर शरद सिंह, मुकेश गुप्ता बंटू अनिल साहू अवधेश रूसिया, राजीव दुबे, मोनू पांडे, रवि उपाध्याय, युवा कांग्रेस के अभिषेक पटेल, साकेत नीखरा ,शाश्वत राय , वीर मिर्धा, यस राय, निकेत पटेल, सौरव जैन , कौशिक क़ाबरा, बासु ढिमोले, विनायक द्विवेदी ,ध्रुव राडवे, गनेश शर्मा, पीयूष राजपूत, शुभम कौरव, आकाश कुशवाहा, दीपराज गुर्जर,आयुष चौकसे, संजय कौरव सहित अनेको कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे । पुरानी गल्ला मंडी में कांग्रेस के युवा नेताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए विजय शाह मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया ।