Uncategorized
यह बजट को देश व बिहार के लिए ऐतिहासिक: हितेंद्र ठाकुर “नुनु”
यह बजट को देश व बिहार के लिए ऐतिहासिक: हितेंद्र ठाकुर “नुनु”
पटना; प्रदेश किसान के उपाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर उर्फ नुनु ठाकुर ने हमारे सहयोगी ईं आर के जायसवाल से बातचीत के दौरान बताया की आज लोकसभा मे बित्तमंत्री द्वारा पेश किए बजट को ऐतिहासिक है। इस बजट मे आयकर की छूट सिमा को 12 लाख करना और बिहार में मखाना बोर्ड का गठन तथा कोशी नहर परियोजना को आगे बढाने की मंजुरी एवं पटना आई आई टी एवं पटना तथा बिहटा हवाई अड्डा का बिस्तार बिहार के बिस्तार में मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होने देश के आदरनिय प्रधानमंत्री सहित देश के बित्त मंत्री और बिहार के बिकाश के लिये बिहार सरकार के बित्त मंत्री श्री सम्राट चौधरी जी को बधाई दिया है।
WhatsApp Group
Join Now