सोहागपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी और धोखाधड़ी के फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया, चोरी की कार और नगदी बरामद
सोहागपुर पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता चोरी एवं धोखाधड़ी के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर व चोरी हुई कार और नगदी बरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई ।
संवाददाता:- शेख आरिफ सोहागपुर
सोहागपुर पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता चोरी एवं धोखाधड़ी के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर व चोरी हुई कार और नगदी बरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई ।पुलिस अधीक्षक डॉक्टर श्री गुरुकरन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा के निर्देशन में तथा एसडीओपी संजू चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सोहागपुर कंचन सिंह के नेतृत्व में सोहागपुर पुलिस टीम द्वारा थाना सोहागपुर के अपराध क्रमांक 641/24 धारा 303(2), 319(2), 318(4) बीएनएस मैं मारुति सुजुकी ब्रेजा कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 4323 कोबरा मत कर फरार आरोपी दीपांशु नाहर पिता स्वर्गीय रमेश नाहर उम्र 25 साल निवासी लालमाटी द्वारका नगर झंडा चौक जबलपुर को गिरफ्तार कर आरोपी से ₹50000 नगदी द्वारका नगर झंडा चौक जबलपुर को गिरफ्तार कर आरोपी से ₹50000 नगदी बरामद करें ।
मामले का संक्षिप्त विवरण: दिनांक 30.10.2024 को फरियादी शकील खान निवासी छिपा मोहल्ला शोभापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई के उसने ओएलएक्स के माध्यम से मारुति सुजुकी ब्रेजा कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 4323 को 3 लाख 80 हजार रुपये मे विकास गोटिया एवं प्रियांशु सोनी निवासी जबलपुर से खरीदी थी ।उक्त कर दिनांक 05.11.2024 को प्रार्थी शकील के घर के सामने से चोरी हो गई थी जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 641/24 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीवित किया गया था । विवेचना के दौरान आरोपी अभिषेक दुबे उर्फ विकास गोटिया निवासी जबलपुर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिसने बताया उसने प्रियांशु नाहर एवं अन्य साथियों के साथ मिलकर दूसरा नाम से युक्त कर को चल से प्रार्थी को ओएलएक्स पर बेचा एवं प्रार्थी से कार क्रिया के उपरांत 3.50 लाख रुपए लेकर आपस में बांट लिए थे ।विवेचना के दौरान मामला धोखाधड़ी का पाया जाने से मामले में धारा 319(2), 318(4) बीएनएस का इजाफा किया गया । प्रकरण के फरार आरोपी दीपांशु नाहर और प्रियांशु सोनी को गिरफ्तार किया उसके हिस्से में आए ₹50000 भी बरामद कियै गये । प्रकरण में चोरी हुई कर मारुति सुजुकी ब्रेजा कार को भी बरामद किया गया । प्रकरण के अन्य फरार चल रहे आरोपियों की तलाश जारी है ।
मुख्य भूमिका:- निरीक्षक कंचन सिंह , उप निरीक्षक मेघा उदेनिया, उप निरीक्षक प्रवीण यादव , आर.374 अंकित, आर.188 सुनील उमरिया, आर.808 बलराम, आर.737 रामकृष्ण राठौर, आर.477 विवेक की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।