सहयोग अभियान जरूरतमंदों के लिए दिये गर्म कपडे
सहयोग अभियान जरूरतमंदों के लिए दिये गर्म कपडे
सालीचौका नरसिंहपुरः नगर अध्यक्ष राकेश सिलावट एवं सीएमओ भवानी प्रसाद के मार्गदर्शन में भु प्रज्ञ फाउंडेशन इंदौर द्वारा जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत रविवार को नगर अध्यक्ष राकेश सिलावट उपाध्यक्ष श्रीमती छोटी बाई बड़कुर जनप्रतिनिधि श्रीराम नारायण बड़कूर समाजसेवी सुरेंद्र राय , साईं राय आदि के द्वारा जरूरतमंदों के लिए कपड़े, किताबें,जूता चप्पल आदि वस्तु दी गई,नागरिकों को बताया गया यह किसी जरूरतमंद के काम आ सकती हैं
यह सामग्री हमारे शहर आर.आर.आर.केंद्र पर दें हमारी टीम जरूरतमंदों तक पहुंचाएगी जिसका उपयोग जरूरतमंद कर सकते हैं जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष राकेश सिलावट सीएमओ भवानी प्रसाद शर्मा उपाध्यक्ष श्रीमती छोटी बाई बड़कुर राम नारायण बड़कूर समाजसेवी सुरेंद्र राय साईं राय नगर परिषद के कर्मचारीगण कुनाल सराठे भु प्रज्ञ फाउंडेशन इंदौर टीम उपस्थित रही।