शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मैं दी गई स्वच्छता की जानकारी
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मैं दी गई स्वच्छता की जानकारी

सालीचौका नरसिंहपुरः गत दिवस भुप्रज्ञ फाउंडेशन इंदौर की टीम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नगर परिषद अध्यक्ष राकेश सिलावट सीएमओ भवानी प्रसाद शर्मा के निर्देशानुसार नगर परिषद सालीचौका के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के प्राचार्य ए .के. रघुवंशी जगदीश प्रसाद मेहरा महेश कुमार वर्मा रामकृष्ण , नुरूल हसन श्रीमती अर्चना गुप्ता,श्रीमती उषा श्रीवास्तव अन्य शिक्षक गण की उपस्थिति में सभी बालिकाओं के साथ स्वच्छता संवाद कर स्वच्छता के बारे जानकारी दी गई साथ ही वो अपने आसपास के एरिया,अपने घर और स्कूल में किस तरह स्वच्छता रखे जिसके माध्यम से लोगों को यह संदेश जाए कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए कचरा गाड़ी में लगे 4 बिन प्रथक्करण की जानकारी देकर घर का कचरा नाली और परिसर मे ना फेके, न किसी को फेकने दें।
सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलिथिन का उपयोग न करें अपने घरों के सेप्टिक टैंक को हर 3 साल में जरूर खाली करवाओ और अपने आस-पास के वातावरण में साफ-सफाई रखने का संदेश एवं नगर परिषद स्वच्छता टीम के कार्यों मे सहयोग के लिए बालिका द्वारा अपील कर शपथ दिलाई गई जिसमें नगर परिषद के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के अन्य शिक्षकगण, आईसीयूसी टीम और भु प्रज्ञ फाउंडेशन इंदौर की टीम उपस्थित रही