गाडरवारा। विगत दिवस समीपी ग्राम आमगांव छोटा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग की निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत कक्षा छठवीं के चौबीस विद्यार्थियों को साइकिलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच प्रसन्न कुमार शर्मा, संस्था के प्राचार्य विजेन्द्र पटेल एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही । कार्यक्रम में ग्राम सरपंच ने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन मे आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई जरूरी है । संस्था प्राचार्य श्री पटेल ने विद्यार्थियों से प्रतिदिन विद्यालय आकर पढ़ाई करने की सलाह दी और ग्राम सरपंच एवं मध्यप्रदेश शासन का आभार व्यक्त किया।