रंगपंचमी पर निकला चल समारोह सांप्रदायिक एकता की मिसाल, मुस्लिम त्योहार कमेटी ने हिंदू समिति का किया स्वागत

संवाददाता सम्राट अंकित कुशवाहा मंडीदीप
मंडीदीप -: उद्योग नगरी में बुधवार को रंगोत्सव के पांचवें दिन रंग पंचमी पर्व परंपरा अनुसार मनाया गया। इस अवसर पर नगर की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था श्री हिंदू उत्सव समिति के तत्वावधान में चल समारोह निकाला गया।
समारोह का शुभारंभ वार्ड 23 बालविहार मंडी से प्रारंभ हुआ। आगे मुस्लिम समाज के संरक्षक असलम पठान मंडी नेतृत्व में अध्यक्ष अल्ताफ खान एवं मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने शहर की सबसे बड़ी जामा मस्जिद पर स्वागत किया।
उसके बाद यहां से समारोह में शामिल हुरियारे मंगल बाजार पहुंचे। यहां से हुरियारों के काफिले में डीजे के साथ रंग बरसाने के लिए फायर ब्रिगेड शामिल हुई। जिसने जुलूस में सम्मिलित हूरियारों के साथ रास्ते में जो भी दिखा उस पर जमकर रंग बरसा कर रंग-बिरंगा कर दिया। चल समारोह नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए वार्ड दो बाबा रामदेव मंदिर पहुंचा।
जहां लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर पर्व की शुभकामनाएं दी इसी के साथ चल समारोह का समापन हुआ।चल समारोह में हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष अजीत सिंह, भाजपा नेता राजेंद्र अग्रवाल पूर्व नपा अध्यक्ष विपिन भार्गव, पूर्व नपा अध्यक्ष बद्री सिंह चौहान,दिलीप जैन, कृष्ण कुमार चौबे, सचिव अशोक भार्गव, पत्रकार मीडिया प्रमुख अंकित कुशवाहा शुभम खटीक, कैलाश अहिरवार पंकज अग्रवाल पंकज तिवारी विनोद मालवीय राहुल बैरागी रोहित ठाकुर सहित हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारी व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उद्योग नगरी के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने अबीर रंग गुलाल उड़ा कर पर्व का जमकर आनंद उठाया।