मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
पत्रकार विमलेश श्रीवास के निवास पर जवारों का विसर्जन गुरुवार को

सालीचौका (नरसिंहपुर): नगर के सक्रिय युवा पत्रकार विमलेश श्रीवास के निज निवास पर नवरात्रि पर्व के अंतर्गत पारंपरिक रूप से जवारों एवं घट की स्थापना की गई। बुधवार को विधिवत पूजन और हवन कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें परिजनों सहित श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजन के पश्चात अब गुरुवार की सुबह जवारों का विसर्जन किया जाएगा। इस अवसर पर कल्लू भैया श्रीवास, दैवेंद्र एवं अरविंद श्रीवास ने क्षेत्रवासियों और समस्त धर्मप्रेमियों से विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की है।
नवरात्रि के इस अवसर पर स्थानीय श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है, वहीं आयोजन स्थल पर भक्ति और श्रद्धा का वातावरण बना हुआ है।
WhatsApp Group
Join Now