
मुजफ्फरनगर। वेलेंटाइन वीक जहां प्यार का जश्न मनाने का समय होता है, वहीं इस दौरान कुछ हैरान कर देने वाली घटनाएं भी सामने आती हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के छपार थाना क्षेत्र से आया है, जहां पांच बच्चों की मां पति की मौत के कुछ दिन बाद ही प्रेमी के साथ फरार हो गई।
पति की मौत के बाद बच्चों की जिम्मेदारी थी, लेकिन…
पीड़ित परिवार की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है। महिला के देवर ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई काफी समय से बीमार था और हाल ही में उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के दो बेटे और तीन बेटियां हैं, जिनकी जिम्मेदारी अब उनकी मां पर थी। लेकिन, वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई, जिससे बच्चे बेसहारा हो गए।
Also Read-48 घंटे में उजड़ गई दुनिया: बीमार पिता को देखने गया पति, पत्नी प्रेमी संग फरार
गांव के युवक से था प्रेम-प्रसंग
शिकायतकर्ता ने बताया कि महिला का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पति के निधन के कुछ ही दिनों बाद वह घर छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई। जब बच्चों ने मां को घर में न पाया, तो वे फूट-फूटकर रोने लगे।
पुलिस ने शुरू की तलाश
परिवार ने महिला को काफी खोजने का प्रयास किया, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। इसके बाद देवर ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।
Also Read-करेली: लिंगा गांव में युवती से दुष्कर्म, भागने के प्रयास में छत से गिरी, आरोपी गिरफ्तार
बिजनौर में भी सामने आया था ऐसा मामला
गौरतलब है कि बिजनौर जिले में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी, जहां एक महिला पति को छोड़ प्रेमी संग भाग गई थी। ऐसे मामलों में पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है।