प्रेमी संग फरार हुई चार बच्चों की मां, बेटी की शादी के लिए जमा 74 हजार रुपये भी ले उड़ी
‘न उम्र की सीमा हो न जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन’, जगजीत सिंह की गज़ल की लाइन दिल में उतर जाती है, प्यार के मामले में ये लाइन सही साबित होती हैं. जब किसी को प्यार होता है तो न वह उम्र की सीमा देखता है न जन्म का बंधन देखता है. इस गज़ल के बोल को सच साबित करता हुआ मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर से सामने आया है, जहां 4 बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ भाग गई. महिला का 5 सालों से रिश्तेदार के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
छतरपुर, 01 फरवरी 2025: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। चार बच्चों की मां अपने रिश्तेदार प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला अपने पति की बेटी की शादी के लिए जमा किए 74 हजार रुपये भी लेकर चली गई। इस घटना के बाद पीड़ित पति थाने के चक्कर काट रहा है।
रिश्तेदार से चल रहा था पांच साल से अफेयर
बताया जा रहा है कि महिला का नाम रामदेवी श्रीवास है। उसका पांच साल से अपने रिश्तेदार के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला का पति राजाराम श्रीवास पिछले 9 साल से दिल्ली में काम कर रहा था और हाल ही में घर लौटा था।
बस स्टैंड से हुई फरार
गुरुवार को महिला अपने पति और बच्चों के साथ बस स्टैंड पहुंची थी। वहां उसने बच्चों को टॉयलेट ले जाने के लिए कहा। इसी दौरान महिला अपने प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गई। जब पति वापस लौटा तो पत्नी के गायब होने पर उसे धोखे का अंदेशा हुआ।
शादी के पैसे भी ले गई महिला
पीड़ित पति ने बताया कि महिला 24 हजार रुपये नकद और बैंक खाते में रखे 50 हजार रुपये लेकर भाग गई। यह रकम उसने अपनी बेटी की शादी के लिए जमा की थी।
थाने में शिकायत दर्ज
घटना के बाद राजाराम ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि मामले की जांच जारी है और उचित कार्रवाई की जाएगी।
सामाजिक चर्चा का विषय
यह घटना छतरपुर जिले में चर्चा का विषय बन गई है। लोगों में इस बात को लेकर हैरानी है कि चार बच्चों की मां ने इस तरह का कदम उठाया। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।