प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में मतदाता जागरूकता दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में मतदाता जागरूकता दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
नरसिंहपुर। 25 जनवरी 2025 – स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नरसिंहपुर में आज प्राचार्य डॉ. आर. बी. सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर से राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. शोभाराम मेहरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जी. एस. मर्सकोले और छात्रा इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो. रीता रावत ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए और मतदान को लोकतंत्र की नींव बताया।
प्रतियोगिता में विजेता हुए प्रतिभागी
छात्रा इकाई में मनीषा राजपूत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि शिखा वर्मा द्वितीय और राशिका चौरसिया तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं, छात्र इकाई में दिनेश अग्रवाल ने प्रथम, विवेक साहू ने द्वितीय और विश्वास जाटव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन छात्र इकाई दलनायक वेदांत दुबे ने किया और आभार प्रदर्शन सह दलनायक मानस गुप्ता ने किया। इस अवसर पर अन्य स्वयंसेवकों में रोहित सिंह गोंड, नितिन जाटव, तनु जोशी, रोशनी चौधरी सहित कई विद्यार्थी उपस्थित रहे।
यह आयोजन न केवल मतदान के महत्व को समझाने का माध्यम बना, बल्कि विद्यार्थियों को लोकतंत्र में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित भी किया।