पीएम सूर्य योजना के तहत शिविर संपन्न, लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन: सोलर पैनल के लिए ले सकेंगे सब्सिडी
पीएम सूर्य योजना के तहत शिविर संपन्न, लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन: सोलर पैनल के लिए ले सकेंगे सब्सिडी
पीएम सूर्य योजना के तहत शिविर संपन्न, लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन: सोलर पैनल के लिए ले सकेंगे सब्सिडी
गाडरवारा। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गाडरवारा संभाग स्तर एवं वितरण केंद्र स्तर पर पीएम सूर्य मुफ्त बिजली योजना के प्रचार प्रसार करने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत उपभोक्ताओं को सोलर से होने वाले लाभ, नेशनल पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ताओं को सब्सिडी सीधे उनके खाते में प्राप्त करने के संबंध में एवं वेंडर की जानकारी आदि उपभोक्ताओं को प्रदान की गई। शिविर में उपस्थित कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं को नेट मीटरिंग प्रक्रिया व सब्सिडी के प्रावधान आदि की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। इस शिविर में 4 वेंडरों ने भाग लेकर विभिन्न जानकारियों से उपभोक्ताओं को अवगत कराया।
इस अवसर पर विद्युत कंपनी के सहायक अभियंता शुभम मेहरा ने कार्यशाला में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से हितग्राहियों को कम दरों में दी जाने वाली सब्सिडी के संबंध में जानकारी दी। इसके साथ ही बताया गया कि पीएम सूर्य घर बिजली योजना के लिए सभी बैंकों द्वारा कम दरों पर ब्याज ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके तहत उपभोक्ता अधिक से अधिक योजना का लाभ उठा सकें और इस योजना का फायदा ले सकते हैं। इस योजना के तहत सोलर रूफ टॉप के माध्यम से उपभोक्ता अपने घरों में सोलर पैनल स्थापित कर सीधे विद्युत कंपनी के ग्रिड से कनेक्टिविटी कर बिजली का उपयोग कर सकते हैं। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत एक किलोवाट में राशि 30 हजार, 2 किलोवॉट में 60 हजार व 3 किलोवाट व उससे अधिक के लिए 78 हजार रुपए की सब्सिडी योजना के तहत दिया जाना है। शिविर में लगभग 20 उपभोक्ताओं ने योजना के बारे में जानकारी एवं 8 उपभोक्ताओं ने पोर्टल पर पंजीयन कराया ।