गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
पानी की टंकी के पास भरा मढ़ई मेला : गांगों माता का पूजन कर की परिक्रमा
पानी की टंकी के पास भरा मढ़ई मेला : गांगों माता का पूजन कर की परिक्रमा

पानी की टंकी के पास भरा मढ़ई मेला : गांगों माता का पूजन कर की परिक्रमा
गाडरवारा । पानी टंकी के पास नालंदा स्कूल सामने शुक्रवार की
शाम को परंपरागत तरीके से मढ़ई मेले का आयोजन किया गया। जिन लोगो के यहा पर ढाल बनती है वो लोग ढाल लेकर नृत्य करते हुए भजन गाते मुख्य सड़कों से ढाल लेकर मढ़ई मेले में पहुचे ।
मढ़ई मेले में गांगों माता की स्थापना इमली की पत्तियों से बनाये गए मंदिर में की गई थी । लोगो ने ढाल के साथ गांगो माता की पूजा अर्चना कर परिक्रमा लगाई । शाम से लेकर रात तक मढ़ई मेला चलता रहा। मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी हुई थी बच्चो के मनोरंजन के साधन एवं खेल खिलोनो की दुकाने मुख्य आकर्षण का केंद्र थी मढ़ई मेले में भारी भीड़ देखी गई ।
WhatsApp Group
Join Now