नवरात्रि पर्व पर चैतन्य देवी श्रृंगार एवं झांकी की भव्य प्रस्तुति

गाडरवारा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत भव्य चैतन्य देवी श्रृंगार एवं झांकी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उर्मिला बहन जी और अन्य बहनों ने उपस्थित माता-बहनों का मुकुट और चुनरी उड़ाकर सम्मान किया तथा चैतन्य देवियों की पूजा-अर्चना कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया।
भक्ति संगीत और नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति
इस कार्यक्रम में गोविंद भाई ने देवी भक्ति गीत पर अत्यंत सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सकारात्मक ऊर्जा और सेवा का संदेश
इसके पश्चात उर्मिला बहन जी ने सभी माता-बहनों को देवी स्वरूप में स्थित होकर पूरे नौ दिनों तक उमंग और उत्साह से विश्व में प्रकाश फैलाने एवं सेवा कार्यों में तत्पर रहने का संदेश दिया।
सम्मान और आध्यात्मिक उल्लास का माहौल
समारोह के अंत में बहन जी ने सभी भाई-बहनों को मुकुट, हार और चुनरी पहनाकर तिलक लगाया एवं उन्हें आत्मिक ऊर्जा के साथ सम्मानित किया। इस दौरान पूरा वातावरण भक्ति और श्रद्धा के सुंदर एवं मनोरम दृश्य से सराबोर नजर आया।
यह आयोजन नवरात्रि की आध्यात्मिकता, शक्ति और सेवा भावना को जागृत करने के उद्देश्य से संपन्न हुआ, जिसमें उपस्थित भक्तों ने आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता का अनुभव किया।