नर्मदापुरम में सरपंच पति का शर्मनाक कारनामा: रेप और मारपीट के मामले में सरेंडर

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
नर्मदापुरम जिले के माखननगर थाना क्षेत्र में एक सरपंच पति का शर्मनाक कारनामा सामने आया है। जगदीश यादव, जो नया माना गांव की सरपंच का पति और ग्राम पुनर्वास समिति का अध्यक्ष है, पर एक विवाहित महिला के साथ रेप और मारपीट का आरोप लगा है।
आरोपी जगदीश यादव पर आरोप है कि उसने महिला का नहाने का वीडियो बना लिया था और उसे वायरल करने की धमकी देकर बार-बार रेप किया। जब महिला ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसे डंडे से बुरी तरह पीटा, जिससे उसके सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया और वह 5 फरवरी से फरार चल रहा था। बुधवार को उसने माखननगर थाना में सरेंडर कर दिया। सरेंडर के बाद उसका मेडिकल हुआ और फिर उसे कोर्ट ले जाया गया।
आरोपी जगदीश यादव का सरेंडर करने का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हंसते हुए पुलिस की गाड़ी में बैठा नजर आ रहा है। यह देखकर कई लोगों में आक्रोश है और वे आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।
यह मामला पुलिस द्वारा आगे की जांच और कार्रवाई के लिए महत्वपूर्ण है, जिससे दोषी को सजा मिल सके और पीड़िता को न्याय मिल सके।