नर्मदा जयंती पर श्रद्धा का जनसैलाब उमड़ेगा, घाटों पर होगा भव्य आयोजन
नर्मदा जयंती पर श्रद्धा का जनसैलाब उमड़ेगा, घाटों पर होगा भव्य आयोजन
गाडरवारा। नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर 4 फरवरी को नर्मदा तटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इस विशेष दिन पर घाटों पर पूजन-अर्चन, हवन, आरती और चुनरी अर्पण के साथ भव्य आयोजन होंगे। भंडारों के माध्यम से भक्तों की सेवा की जाएगी और शाम को दीपदान की आलोकित छटा दिखाई देगी।
मां नर्मदा के भक्त पदयात्रा कर विभिन्न घाटों तक पहुंचेंगे। चुनरी यात्राएं भी निकाली जाएंगी, जिसमें भक्तगण मां नर्मदा को चुनरी अर्पित करेंगे।
प्रमुख घाटों पर विशेष आयोजन
ककरा घाट, भटेरा घाट, रिछावर, नीलकुण्ड, थरेरी, सोकालपुर, झीकोली, पीपरपानी सहित अन्य नर्मदा घाटों पर श्रद्धालु स्नान कर मां नर्मदा की पूजा-अर्चना करेंगे।
मां नर्मदा भक्त समिति ने श्रद्धालुओं से नर्मदा नदी को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की है और आयोजन में भाग लेकर पुण्यलाभ अर्जित करने का निमंत्रण दिया है। नर्मदा तटों पर उमड़ने वाले इस जनसैलाब को लेकर प्रशासन ने भी सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं की तैयारी कर ली है।