देशमहाराष्ट्रमुम्बई

Mumbai News-मुंबई-हावड़ा मेल में बम ब्लास्ट की धमकी: जलगांव में सुरक्षा जांच

मुंबई-हावड़ा मेल में बम ब्लास्ट की धमकी: जलगांव में सुरक्षा जांच

 मुंबई हावड़ा मेल और एक एयर इंडिया फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जांच के दौरान ट्रेन और विमान में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दी गई थी। सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट मोड में तलाशी अभियान चलाया।

मुंबई : रेलवे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मुंबई हावड़ा मेल में ब्लास्ट की धमकी दी गई। धमकी के बाद जांच एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं और उन्होंने पूरी ट्रेन में तलाशी अभियान चलाया। धमाके की धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दी गई थी। सोशल मीडिया पोस्ट में टाइमर के जरिए नासिक के बाद धमाके की धमकी दी गई। ‘एक्स’ पोस्ट में महाराष्ट्र पुलिस के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


बम धमाके की घटना के बाद मुंबई हावड़ा मेल को सोमवार सुबह चार बजे जलगांव में रोककर तलाशी ली गई। करीब दो घंटे सघन जांच के बाद सुरक्षाकर्मियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जिसके बाद कहा गया कि बम मिलने की धमकी मात्र अफवाह साबित हुई।

फजलुद्दीन नाम के शख्स ने दी थी धमकी

फजलुद्दीन नामक अकाउंट के जरिए ट्रेन को उड़ाने की धमकी दी गई। इसमें लिखा था कि ‘क्या रे हिंदुस्तानी रेलवे आज सुबह खून के आंसू रोओगे तुम लोग आज फ्लाइट में भी बम रखवाया है और 12809 ट्रेन में भी रखवाया है नासिक आने से पहले बड़ा धमाका होगा।’
मुंबई से न्यू यॉर्क जा रही फ्लाइट को भी दी थी धमकी
बता दें कि इससे पहले मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी भी मिली। इसके बाद हवाई जहाज को दिल्ली की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। फिलहाल तलाशी जारी है। जिसके बाद विमान को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां फ्लाइट की गहनता से जांच कर रही हैं।
दिल्ली पुलिस की ओर से इसे लेकर जानकारी उपलब्ध कराई गई है। कहा गया है, मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को फ्लाइट में बम की धमकी के मद्देनजर दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया। विमान फिलहाल आईजीआई एयरपोर्ट पर खड़ा है और उसमें सवार यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया विमान ने देर रात 2 बजे मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी। विमान न्यूयॉर्क जा रहा था। फ्लाइट को टेकऑफ हुए थोड़ा ही वक्त बीता था कि उसे बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद दिल्ली डायवर्ट कराया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!