गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
मनीष मेहरा की उपलब्धि पर जताई प्रसन्नता
मनीष मेहरा की उपलब्धि पर जताई प्रसन्नता
गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा निवासी मनीष मेहरा ने भोपाल के मौलाना अब्दुल कलाम आजाद कॉलेज भोपाल के दीक्षांत समारोह में शामिल होकर बीटेक डिग्री प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवन्वित किया। उल्लेखनीय है कि श्री मेहरा जनपद शिक्षा केंद्र साईंखेड़ा मे बीएसी मनीराम मेहरा के पुत्र है। श्री मेहरा वर्तमान मे जिंदल वेस्ट स्टील लिमिटेड मुंबई मे सेवाएं दे रहे है। उनकी इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर बीईओ प्रतुल इंदुरख्या, बीआरसी संदीप स्थापक, बीएसी पवन राजोरिया सहित समस्त संकुल प्राचार्यो एवं शिक्षकों ने प्रसन्नता जाहिर की है
WhatsApp Group
Join Now