अपार आई डी प्रशिक्षण संपन्न, मिशन मोड में करें आईडी निर्माण का कार्य
अपार आई डी प्रशिक्षण संपन्न, मिशन मोड में करें आईडी निर्माण का कार्य

गाडरवारा। विगत दिवस जन शिक्षा केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में सभी शासकीय विद्यालयों के संस्थाप्रधानों का अपार आईडी संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जन शिक्षा केंद्र प्रभारी भूपेश ठाकुर के द्वारा यू डाइस प्लस पोर्टल, अपार आईडी निर्माण संबंधी कार्य मिशन मोड में किए जाने संबंधी चर्चा की। एमआईएस कोऑर्डिनेटर दीपक श्रीवास्तव द्वारा पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से अपार आईडी से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अपार आई डी के निर्माण में आने वाली विभिन्न समस्याओं एवं उनके समाधान पर व्यापक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस बैठक में उपस्थित उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक सत्यम ताम्रकार द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षा के संचालन, आरएसके पोर्टल पर नामांकन तथा प्राप्तांक फीडिंग, प्रोजेक्ट कार्यों तथा नवभारत साक्षरता के अंतर्गत असाक्षरों के सर्वेक्षण पर वृहद चर्चा की। इस प्रशिक्षण सह बैठक में जन शिक्षा केंद्र के सभी शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, एकीकृत शालाओं के प्रधानपाठकों की उपस्थिति रही।